Uttar Pradesh News: चलती ट्रेन के AC डिब्बे में महिला से गैंगरेप, कथित तौर साथी के साथ केबिन लॉक कर TTE ने की वारदात

Uttar Pradesh News: चलती ट्रेन के AC डिब्बे में महिला से गैंगरेप,  कथित तौर साथी के साथ केबिन लॉक कर TTE ने की वारदात
Woman gang-raped in AC compartment of moving train

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चलती ट्रेन के एयर कंडीशन डिब्बे में अपने साथी के साथ एक महिला का गैंगरेप करने के आरोप में एक टीटीई (Travel Ticket Examiner) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस (Police) ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि, यह घटना 16 जनवरी को संभल (Sambhal) जिले के चंदौसी (Chandausi) इलाके में हुई.

आपको बता दे कि, चंदौसी स्टेशन हाउस ऑफिसर केबी सिंह (SHO KB Singh) ने कहा कि, आरोपी टीटीई (TTE) की पहचान राजू सिंह (Raju Singh) के रूप में हुई है और वह महिला को जानता था. महिला ने संभल जिले के राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसएचओ केबी सिंह ने बताया कि, "महिला 16 जनवरी को चंदौसी रेलवे स्टेशन (Chandausi Railway Station) पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. महिला चंदौसी से प्रयागराज (Prayagraj) के सूबेदारगंज (Subedarganj) जा रही थी. आरोपी टीटीई ने उसे एसी डिब्बे में बैठाया. वह महिला को पहले से ही जानता था. रात में करीब 10 बजे चंदौसी और अलीगढ़ के बीच टीटीई एक अन्य व्यक्ति के साथ वहां आया. उन दोनों ने कथित तौर पर महिला के साथ बलात्कार किया.

उन्होंने आगे बताया की, महिला ने कहा वह दूसरे व्यक्ति को नहीं पहचानती है. पुलिस ने उसे कई टीटीई दिखाए लेकिन दूसरे आरोपी का पता नहीं चला सका.

महिला की शिकायत के आधार पर आईपीसी धारा 376 डी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि, अन्य आरोपी की पहचान करने और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं. मामले की आगे जांच की जा रही है.